Devrishi Narad Patrkar Samman

ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार-विद्वान देवऋषि नारद जी के सम्मान में इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (आईवीएसके) प्रत्येक वर्ष नारद जयंती समारोह का आयोजन करता है। पत्रकारिता जगत की महता एवं पत्रकार बंधू/भगिनी की तपस्या एवं बलिदान को सम्मान देने के लिए वर्ष 2010 में आईवीएसके ने पत्रकारों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार (देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान) की स्थापना की। इस दौरान विभिन्न विशिष्ट पत्रकारों को प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नारद सम्मान पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। पुरस्कार समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, लेखक और स्तंभकार भाग लेते हैं।

देवऋषि नारद का प्राकट्य पर्व हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है।

इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (आईवीएसके) द्वारा वर्ष 2024 में प्रदान किए जाने वाले देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान (पत्रकारिता पुरस्कार) के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन के लिए दिल्ली एनसीआर (नॉएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में निवास लेकिन कार्यक्षेत्र दिल्ली) में स्थित पत्रकार पात्र हैं। इस पुरस्कार के लिए केवल वर्ष 2023 में किए गए कार्यों को मान्यता दी जाएगी।

एक जूरी (जिसमे प्रख्यात पत्रकार और शिक्षाविद शामिल हैं) का गठन किया गया है और यह जूरी योग्यता के आधार पर सभी प्रविष्टियों पर विचार करेगी। इस वर्ष कुल बारह पुरस्कार श्रेणियां हैं। जूरी का चयन और निर्णय अंतिम होगा।

आप देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन (Google Form) एवं वेबसाइट  दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2024 है।

 

To honour the first-ever and the most eminent journalist-scholar of the universe, Devrishi Narad, Indraprashth Vishva Samvad Kendra (IVSK) organizes Narad Jayanti function every year. To recognize the importance of Journalism and to honour the hard work and sacrifices of our journalist brothers/sisters, in 2010 IVSK instituted an excellence award (Narad Samman) for journalist. Various distinguished journalists have received this Narad Samman awards from eminent dignitaries since then. Journalists, writers and columnists participate in large numbers in this award function.

According to Hindu religious texts, Devrishi Narad Jayanti is celebrated on the second day of Krishna Paksha of Jyeshtha month.

Indraprastha Vishwa Samvad Kendra (IVSK) is pleased to invite applications for the Devrishi Narad Patrakar Samman (Journalism Awards) 2024.

Journalists based in Delhi-NCR (work area is Delhi) are eligible to apply for this. The awards recognize the work done in the year 2023 only.

A Jury (comprising eminent journalists and academicians) has been formed and it will consider all entries on merit. There is total twelve award categoreis this year. Selection and decision of the Jury shall be final.

You can apply for Devrishi Narad Patrakar Samman 2024 through online (Google Form) and website.

The last day to apply for this award is 18th June 2024.

Apply Now