मणिकर्णिका मैराथन 2022 का आयोजन

IVSK

राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रान्त पूर्वी विभाग द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर मणिकर्णिका एक निरंतर दौड़- देश के लिए मैराथन का आयोजन अग्रसेन भवन विवेक विहार में किया गया। यह मैराथन प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।

मणिकर्णिका मैराथन 2022 का आयोजन

राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रान्त पूर्वी विभाग द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर मणिकर्णिका एक निरंतर दौड़- देश के लिए मैराथन का आयोजन अग्रसेन भवन विवेक विहार में किया गया। यह मैराथन प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।

इस कार्यक्रम में 235 मणिकर्णिकाओं ने मैराथन में भाग लेकर प्रथम स्वातंत्र संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौड़ ने प्रथम स्थान कुमकुम ने, द्वितीय खुशबू कुमारी ने, तृतीय रंजना गोसाई ने, चतुर्थ प्रीति भारती ने तथा पंचम स्थान पारुल पाल ने अर्जित किया। शरण्या ट्रस्ट द्वारा बहनों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में योग संस्थान द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग प्राप्त हुआ मैक्स हॉस्पिटल के द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था प्रदान की गई थी कार्यक्रम के पश्चात स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था रखी गई जहां पर बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल विवेक विहार की प्रधानाचार्य नमिता जोशी जी ने की। मुख्य अतिथि अनुभूति योग संस्थान की संस्थापिका शिल्पी जी थी। कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की दिल्ली प्रांत सह कार्यवाहिका श्रीमती प्रतिभा बिष्ट, एवं प्रांत तरुणी प्रमुख श्रीमती रितु लवानिया भी उपस्थित रही।

Related Posts you may like

इंद्रप्रस्थ संवाद - नवीन अंक

लोकप्रिय