नागरिक पत्रकारिता

लोकतंत्र में हर व्यक्ति के विचार का महत्त्व है। उसे अपने विचार या अपने क्षेत्र एवं समाज की समस्या को उचित प्लेटफार्म पर रखने का मौका मिलना ही चाहिए। आज के डिजिटल युग में हर सजग नागरिक एक पत्रकार है। सजग जनशक्ति को अपना विचार रखने के लिए एक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से IVSK की वेबसाइट पर नागरिक पत्रकार का एक सेक्शन प्रारंभ किया गया है। जहाँ जन सामान्य द्वारा भेजा गया विचार, लेख, समाचार सब प्रकाशित होंगे।

अपना लेख यहां भेजें चाहे किसी विषय पर आपका विचार हो या हो आपके क्षेत्र की समस्या या फिर किसी घटना की जानकारी आप हमें भेजने के लिए यहां क्लिक करें।


इंद्रप्रस्थ संवाद - नवीन अंक