समर्थ भारत: अपने काम से संवारें अपना भविष्य

IVSK

समर्थ भारत संस्थान द्वारा एसी,फ्रीज, वाशिंग मशीन मैकेनिक, आर ओ – वाटर कूलर मैकेनिक, सैलून शॉप, सीसीटीवी मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, मेकअप-ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट,  जीएसटी टैली अकाउंट असिस्टेंट, मीडिया, टेलर एवं एम्ब्रॉयडरी कारिगर जैसे काम धंधों को शुरू करने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।

हमारे आपके घरों में हर रोज किसी न किसी जरूरत के लिए इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, फैब्रिकेटर, एसी मैकेनिक या पेंटर की जरूरत पड़ती है। इस तरह का कामधंधे में अधिकांश एक वर्ग विशेष के लोगों की संख्या अधिक देखी जाती है। समाज में जिस तरह की मानसिकता पनप रही है उसे देखते हुए एक वर्ग विशेष के लोगों को किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए घर में बुलाना खतरें को दावत देना है। आज जरूरत इस बात की है कि इस तरह के कामधंधे में हम अपने समाज के बच्चों को निपुण करने का काम शुरू करें। इस तरह के किसी भी जॉब के लिए एक दिन में 2000 हजार रुपये तक कमाए जा सकते है।

देश के मध्यमवर्ग के बच्चे जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। उनके लिए कई तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका उपलब्ध है। इस तरह के प्रशिक्षण के लिए कक्षा-8 या कक्षा-10 वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। अगर आप कक्षा-10 वीं की परीक्षा भी पास नहीं है। फिर भी आप इस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त कर एक कुशल मैकेनिक का दर्जा प्राप्त कर सकते है। आजकल इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, फैब्रिकेटर, एसी-फ्रीज मैकेनिक या पेंटर की सभी जगहों पर भारी मांग है। आप एक टूलकिट के साथ कस्टमर के यहां विजिट कर सकते है। अपना काम शुरू करने के लिए बहुत से ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करके भी आप हर रोज काम पा सकते है।  

देश की राजधानी दिल्ली में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रकल्प समर्थ भारत द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेड (पाठ्यक्रम) में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। समर्थ भारत संस्थान द्वारा एसी,फ्रीज, वाशिंग मशीन मैकेनिक, आर ओ – वाटर कूलर मैकेनिक, सैलून शॉप, सीसीटीवी मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, मेकअप-ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट,  जीएसटी टैली अकाउंट असिस्टेंट, मीडिया, टेलर एवं एम्ब्रॉयडरी कारिगर जैसे काम धंधों को शुरू करने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। खासबात यह हैं कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको अपना व्यवसाय चलाने के लिए बैंक से ऋण लेने हेतु मार्गदर्शन संस्थान द्वारा किया जाता है। समर्थ भारत का उद्देश्य हैं कि इस तरह के कामधंधों में हमारे समाज के युवा कौशल प्राप्त करें और प्रतिदिन अच्छा पैसा कमाए।

अगर आप उपरोक्त किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो www.smarthbharat.net पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। आवेदन करने के समय आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसके सत्यापन के बाद आप मांगी गई सभी जानकारी को फॉर्म में भर कर अपने फील्ड का चुनाव कर सकते हैं। अगर किसी कारण से आपका फॉर्म वेबसाइट पर नहीं भरा गया तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप contact@samarthbharat.net पर मेल करके अपनी समस्या का समाधान हासिल करें अथवा संस्थान को टोलफ्री हेल्पलाइन  नंबर 8595887700 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल करके अपने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करे। यह हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार तक संचालित होती है।

समर्थ भारत संस्थान व्दारा दिल्ली में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची।

1-सामुदायिक केंद्र, 3 फ्लोर सेवाभारती सेंटर, टैंक रोड करोल बाग, नई दिल्ली-110005

2-सनातन धर्म बांके बिहारी स्कूल, बांके बिहारी मार्ग संगत राशन, पहाडगंज, नई दिल्ली-110055

3-बस्ती विकास केंद्र, विजय कैंप, साधना एनक्लेव, गेट नंबर-1, एमसीडी स्कूल के पास मालवीय नगर, नईदिल्ली-110017

4-सेवा भारती केंद्र,ए-786, ब्लॉक-ए, जेजे कॉलोनी, पंखा रोड, उत्तमनगर, नई दिल्ली-110059

5-मनोरंजन केंद्र आनंद विहार, नियर कडकड़डूमा मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली-110092

6-शॉप नंबर-1500,21,22,23, तोताराम बाजार, त्रिनगर नई दिल्ली-110035

7-श्रीगीता संस्थान भवन, गीताभवन मंदिर मार्ग, सरोजनी पार्क, शास्त्रीनगर, नई दिल्ली-110031

8 -31 एक्स्ट्रा ब्लॉक, बस्ती विकास केंद्र, त्रिलोकपुरी, ग्राउंड फ्लोर (रेन बसेरा), नई दिल्ली – 110091

9– पीजीडीएवी कॉलेज, रिंग रोड, नेहरू नगर, लाजपत नगर, नई दिल्ली –110065

10– दुकान नंबर 5 और 6, 3 फ्लोर, प्रेम नगर मार्केट, त्याग राज नगर, त्याग राज स्टेडियम गेट नंबर 1 के सामने, नई दिल्ली – 110003

11 – L1 ब्लॉक, ए 281, आश्रम वाली गली नंबर 1, चौथा फ्लोर, बांध रोड, राम सुमरनी देवी चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, संगम विहार, नई दिल्ली –110062

12– नरेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट, चौपाल, काली माता मंदिर के पास, श्याम नगर, विष्णु गार्डन, नई दिल्ली – 110018

13– ई ब्लॉक, सुल्तानपुरी, नई दिल्ली– 110086

 

Related Posts you may like

इंद्रप्रस्थ संवाद - नवीन अंक